दिल्ली सरकार मुफ्त में देगी सीवर कनेक्शन

 


दिल्ली सरकार मुफ्त में देगी सीवर कनेक्शन


दिल्ली सरकार ने सीवर कनेक्शन पर लगने वाला शुल्क माफ कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली कैबिनेट ने सोमवार को इस पर फैसला लिया। मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना 31 मार्च तक लागू रहेगी।


 

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के कई इलाकों में सीवर की पाइप लाइन डाल दी गई है। लेकिन पाइप लाइन डालने के बावजूद लोग सीवर कनेक्शन नहीं ले रहे हैं। ऐसे में सीवेज नालियों में बहाया जा रहा है, जिससे यमुना नदी में गंदगी जा रही है। सीवेज कनेक्शन न लेने की वजह से इलाके में गंदगी फैल रही है। केजरीवाल के मुताबिक सीवेज कनेक्शन नही लेने के पीछे एक बड़ा कारण अलग-अलग तरह के शुल्क हैं। हालांकि सरकार ने विकास शुल्क 500 रुपये प्रति मीटर से घटाकर 100 रुपये कर दिया था। फिर भी, लोग आगे नहीं आ रहे हैं। अभी भी ऐसे 2.34 लाख परिवार हैं, जिन्होंने सीवर लाइन होने के बावजूद कनेक्शन नहीं लिया है।
इनको होगी इतनी बचत:
25 वर्ग मीटर के मकान पर - 19350 रुपये
50 वर्ग मीटर के मकान पर - 21850 रुपये
75 वर्ग मीटर के मकान पर - 24350 रुपये
100 वर्ग मीटर के मकान पर - 26850 रुपये